पारिजात का फूल जिसे हरसिंगार और रात की रानी के नाम से भी जाना जाता है

ये बेहद खुशबूदार और सुंदर फूलों में से एक है

इसका पौधा घर में लगाने से देखने में भी सुंदर लगता है

इसका गमला चारों तरफ फूलों से भरा रहता है

इसका प्रयोग पारंपरिक दवाओं और उपचारों में किया जाता है

जुकाम और बुखार के लिए हर बार दवा खाना सही नहीं माना जाता है

ये मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसै घातक बुखार में भी प्रयोग किया जाता है

आप इसका काढ़ा बना सकते हैं, जिसके लिए आपको पारिजात के पत्ते, छाल, तुलसी की पत्ते को एक साथ उबालना है

इसका सेवन दिन में 2-3 बार करेंगे तो जल्दी असर होगा

खटमल, चीटियों को भगाने के लिए भी इसके फूलों का स्प्रे बनाकर घर में छिड़काव कर सकते हैं.