हमारे घर में ढेर सारी चीजें मौजूद होती हैं

जिसमें से हम काफी सारे सामान को बेकार समझकर फेक देते हैं

लेकिन बहुत सी चीजों को हम रियूज कर सकते हैं

जिनमें से एक हैं बच्चों के पुराने जूते

आईए जानते हैं बच्चों के छोटे जूतों को दोबारा कैसे यूज कर सकते हैं

जूते में मिट्टी, खाद और पानी डालकर पौधा लगा सकते हैं

जूते के शू लेस किसी और जूते में इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आपके घर में या जानने वाले में कोई छोटा बच्चा है तो

उसे ये छोटे जूते पहना सकते हैं

इसके अलावा पुराने जूते को सजाकर शो पीस की तरह यूज कर सकते हैं.