उर्वशी ढोलकिया के दोनों बेटे अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में क्या सोचते हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें



उर्वशी ने खुलासा किया था कि उनके बेटे और फैमिली चाहती है कि वो दोबारा शादी करें



उर्वशी के बेटे उन्हें हमेशा शादी करने और डेट करने के लिए प्रेशर बनाते हैं



उर्वशी अपने बच्चों की इस बात को इग्नोर कर देती हैं या मजाक में उड़ा देती हैं



उर्वशी कहती हैं वो एक स्वतंत्र महिला हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं



उर्वशी कहती हैं कि अगर ऐसा कुछ होना होगा तो हो जाएगा



उर्वशी ने 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी



शादी के एक साल बाद उन्होंने जुड़वां बेटों को जन्म दिया था



उर्वशी की शादी दो साल के अंदर ही टूट गई थी



उर्वशी ने अपने बेटे क्षितिज और सागर का पालन-पोषण अकेले ही किया है