टीवी पर नागिन के बाद अब 'बाघिन' भी देखने को मिल रही है

अनेरी वजानी स्टारर सीरियल बाघिन का इंतजार काफी लोग कर रहे हैं

अनेरा इससे पहले सीरियल अनुपमा में भी काम कर चुकी हैं

यूजर्स का कहना है- 'नागिन का बहुत सीजन आ गया, अब देखो बाघिन'

वहीं अनुपमा फेम एक्टर आशीष ने भी लिखा- आखिरकार

यह शो पहले फरवरी की 8 तारीख को रिलीज होने जा रहा था

पर अब शो की रिलीज डेट बदल गई है

एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी

अब बाघिन 5 फरवरी को रात 9 बजे से आएगी