महाकुंभ के दौरान प्रसिद्ध हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में गंगा किनारे शांति से समय बिता रही हैं



हर्षा ने महाकुंभ के दौरान अपने कथित नकली जटाओं और त्रिपुंड के साथ खूब सुर्खियां बटोरी थीं



महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद उन्हें कुछ साधु संतों से फटकार भी मिली थी और मीडिया से बात करने को लेकर भी विवाद हुआ था



विवाद बढ़ने के बाद हर्षा को महाकुंभ छोड़ने का फैसला लेना पड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने वापसी की थी



हर्षा रिछारिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह गंगा के किनारे आराम करती दिख रही हैं



उन्होंने कहा कि कुंभ के बाद उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए थे और वह काफी परेशान थीं



हर्षा ने गंगा के किनारे अपनी परेशानियों से निजात पाने और खुद को रिलैक्स करने के लिए समय बिताया



महाकुंभ में साध्वी का वेश धारण करके हर्षा रिछारिया ने अमृत स्नान में हिस्सा लिया था जिसे लेकर विवाद हुआ था



अब वह उत्तराखंड में शांति से अपना समय बिता रही हैं



साथ ही गंगा किनारे बैठकर अपने आपको तरोताजा कर रही हैं.