केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है



यह मंदिर मंदाकिनी नदी के किनारे 3583 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है



केदारनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महत्वपूर्ण स्थल है



यह मंदिर उत्तराखंड के चारधाम यात्रा का अहम हिस्सा है



एक मान्यता के अनुसार, पांडवों ने यहां एक छोटा शिव मंदिर बनवाया था



कहते हैं कि आदि गुरू शंकराचार्य ने 8वीं सदी में इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया था



शंकराचार्य ने इस मंदिर को उसकी खोई हुई गरिमा को फिर से लौटाया



केदारनाथ मंदिर का निर्माण बड़े-बड़े ग्रे स्टोन्स को काटकर किया गया है



मंदिर की दीवारें 12 फीट मोटी हैं जो इसे मजबूत बनाती हैं



इस मंदिर की छत एक बड़े पत्थर से बनाई गई है जो इसकी अद्वितीयता को दर्शाती है.