आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह हाल ही में महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हैं



वे हरियाणा के झज्जर के सासरौली गांव के रहने वाले हैं



अभय सिंह ने आईआईटी करने के बाद बाबा बनने का निर्णय लिया, जिससे लोग हैरान हैं



आईआईटी बाबा ने बताया कि उनका घर का माहौल उन्हें पसंद नहीं था, इसलिए वह घर से दूर जाना चाहते थे



उन्होंने फोटोग्राफी में करियर बनाने का सोचा, लेकिन उनके माता-पिता को यह पसंद नहीं आया



अभय ने टॉप डिजाइनिंग इंस्टिट्यूट से भी पढ़ाई की थी



वे जब मेडिटेशन करते थे तो उनके माता-पिता को लगता था कि वह पागल हो गए हैं



अभय की एक गर्लफ्रेंड भी थी, लेकिन उन्होंने शादी न करने का फैसला किया



उनका मानना था कि शादी के बाद भी वही झगड़े होंगे जो उन्होंने अपने माता-पिता के बीच देखे थे



इसलिए उन्होंने शादी न करके अकेले रहना बेहतर समझा.