ऋषिकेश की शांत वादियों में गंगा किनारे कैंपिंग एक यादगार अनुभव देती है

Image Source: pinterest

औली की बर्फीली घाटियों में टेंट लगाकर ठंडी रातें बिताना रोमांच से भरपूर होता है

Image Source: pinterest

चोपता की हरियाली और खुले आसमान के नीचे कैंपिंग नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट है

Image Source: pinterest

टिहरी झील के पास कैंपिंग के साथ वाटर स्पोर्ट्स का मज़ा भी लिया जा सकता है

Image Source: pinterest

कैंची धाम के पास की पहाड़ियां ट्रैकिंग और कैंपिंग दोनों के लिए उपयुक्त हैं

Image Source: pinterest

भीमताल के पास शांत झील किनारे टेंट लगाना सुकून देने वाला अनुभव होता है

Image Source: pinterest

मुन्स्यारी की पहाड़ियों में कैंपिंग करते हुए आप पंचाचूली पीक्स का दृश्य देख सकते हैं

Image Source: pinterest

कनाताल में पाइन के जंगलों के बीच कैंपिंग एक एडवेंचर और रिलैक्सेशन का मेल है

Image Source: pinterest

कौसानी की पहाड़ियों में सूर्योदय के साथ टेंट से बाहर निकलना बेहद खूबसूरत लगता है.

Image Source: pinterest