चाट और स्ट्रीट फूड खाना किसे पसंद नहीं होता है

ज्यादातर लोगों को अलग-अलग जगहों की चाट खानी पसंद होती है

महिलाएं ज्यादातर शॉपिंग करने के बाद बाजर में चाट खाना पसंद करती हैं

ऐसे में आज हम आपको गौर सिटी में मिलने वाली स्पेशल चाट के बारे में बताएंगे

हम जिस चाट के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है फायर मटका चाट

इसको खाने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं

अगर आप भी चाट खाने के शौकीन हैं तो आप भी यहां की चाट खाने जरूर जाएं

बता दें, फायर मटका चाट खट्टे मीठे गोलगप्पे के पानी और विभिन्न चीजों के साथ तैयार की जाती है

ये चाट गौर सिटी की 1 और 2 रोड पर पुराना मटका चाट के नाम से मिलती है

यहां इसके अलावा और भी खाने के लिए काफी कुछ मिलता है.