बीते 19 मार्च को नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने ISS में बिताने के बाद धरती पर लौटी हैं.



सुनीता विलियम्स के साथ 62 वर्षीय बुच विल्मोर भी अंतरिक्ष से धरती पर लौटे हैं.



सुनिता और बुच एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण दोनों को 9 महीने बिताने पड़ गए.



सुनीता की सही सलामत वापसी के लिए पूरी दुनिया में जश्न मनाया गया. हर कोई उनकी इस वापसी पर खुश है.



बता दें कि यूपी लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक की गई. जिसमें एक बड़ा फैसला लिया गया.



इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि लखनऊ की एक सड़क का नाम अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नाम पर रखा जाएगा.



टेढ़ी पुलिया चौराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज और टेढ़ी पुलिया से विकास नगर तिराहा जाने वाली सड़क का नाम बदलकर सुनीता विलियम्स मार्ग रखा जाएगा.



इस प्रस्ताव को लखनऊ पार्षद अनुराग मिश्रा और रंजीत सिंह ने बैठक में पेश किया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है.



सुनीता विलियम्स की धरती वापसी पर दुनियाभर में जश्न मनाया जा रहा है.