प्रयागराज महाकुंभ-2025 के लिए सेक्टर-20 (अरैल) में टेंट सिटी बनाई जा रही है

यूपीएसटीडीसी छह पार्टनर्स के साथ 2000 से अधिक स्विस कॉटेज टेंट लगाएगा

टेंट में फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधाएं जैसे एसी, डबल बेड और वाई-फाई उपलब्ध होंगे

टेंट का किराया 1500 से 35 हजार रुपये के बीच होगा

विला टेंट का क्षेत्रफल 900 वर्ग फुट और सुपर डीलक्स टेंट का 480 से 580 वर्ग फुट होगा

टेंट में योग, कल्चरल इवेंट और प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों की जानकारी मिलेगी

श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा और ई-ऑटो की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी

पिंक टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी जिसमें महिलाएं ड्राइवर होंगी

ई-व्हीकल्स के ड्राइवरों को गूगल वॉइस असिस्टेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी

सभी ड्राइवरों और वाहनों का वेरिफिकेशन किया गया है ताकि सुरक्षित राइड मिल सकें.