रानीखेत उत्तराखंड का सबसे शांत हिल स्टेशनों में से एक है

इस हिल स्टेशन के तारों तरफ पहाड़ और जंगल हैं

यहां पर्यटक आकर नदियां, पहाड़, झरने का लुप्त उठा सकते हैं

बता दें, इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने बसाया था

इस हिल स्टेशन पर टूरिस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं

इस हिल स्टेशन की खोज राजा सुखरदेव की पत्नी रानी पद्मिनी ने की गई थी

उन्हें रानीखेत की खूबसूरती काफी अच्छी लगी कि उन्होंने राजा से यहां ठहरने की बात कही

रानी की बात मानकर राजा ने यहां रुकने का फैसला किया

जिसकी वजह से इस जगह का नाम रानीखेत रख दिया.