मोदीनगर गाजियाबाद जिले का एक नगर है

ये नगर अपनी सास्कृतिक विरासत और प्रसिद्ध लक्ष्मी नाराणय मंदिर के लिए जाना जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं आज के मोदीनगर का पुराना नाम क्या था

शायद आप इसके बारे में ना जानते हों

अगर नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

मोदीनगर शहर की स्थापना 1933 में गुजरमल मोदी ने की थी

बता दें, अपने भाई केदारनाथ मोदी के साथ मोदी उद्योग समूह की स्थापना की थी

मोदीनगर का पुराना नाम बेगमाबाद था

दिल्ली की शाही बेगम को सम्मान देने के लिए इस क्षेत्र का नाम बेगनाबाद रखा गया था

यहां पर घूमने के लिए भी काफी अच्छी-अच्छी जगहें हैं