उत्तर प्रदेश में तपती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब पहाड़ों और झरनों वाली जगहों की ओर रुख कर रहे हैं

Image Source: pinterest

वाराणसी के पास स्थित सोनभद्र जिला एक ऐसा ही ठंडा और हरा-भरा इलाका है जो गर्मियों में घूमने के लिए शानदार ऑप्शन है

Image Source: pinterest

घने जंगल, पहाड़ और झरनों से घिरा सोनभद्र भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है

Image Source: pinterest

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी सोनभद्र को इसकी सुंदरता के कारण खास दर्जा दिया था

Image Source: pinterest

गर्मियों में यहां का मुक्खा फॉल सैलानियों को खूब आकर्षित करता है

Image Source: pinterest

रिहंद डैम, अघोरी फोर्ट और खोड़वा पहाड़ जैसी जगहें नेचर और एडवेंचर दोनों का अनुभव देती हैं

Image Source: pinterest

विजयगढ़ किला, जो 5वीं शताब्दी में बना था, कैमूर पहाड़ियों में स्थित है और इतिहास प्रेमियों के लिए खास जगह है

Image Source: pinterest

यहां मौजूद शिवद्वार मंदिर और अगोरी मंदिर धार्मिक सुकून के साथ-साथ प्राकृतिक शांति भी देते हैं

Image Source: pinterest

गर्मी से परेशान लोग यहां आकर गोवा और कश्मीर जैसा ठंडा और सुकून भरा अनुभव कर सकते हैं वो भी उत्तर प्रदेश में ही

Image Source: pinterest

घूमने, ठहरने और खाने-पीने का खर्च भी काफी कम है इसलिए यह जगह फैमिली ट्रिप के लिए भी परफेक्ट मानी जाती है.

Image Source: pinterest