किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थित एक बड़ा सरकारी अस्पताल और विश्वविद्यालय है

Image Source: Facebook

इसकी शुरुआत 1911 में एक मेडिकल कॉलेज के रूप में हुई थी

Image Source: facebook

साल 2002 में इसे अपग्रेड कर विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया

Image Source: Facebook

यह अस्पताल लखनऊ के चौक इलाके में गोमती नदी के पास फैला हुआ है

Image Source: Facebook

केजीएमयू का परिसर लगभग 1,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है

Image Source: Facebook

यहां मरीजों के इलाज के लिए 4,000 से भी ज्यादा बेड की सुविधा उपलब्ध है

Image Source: Facebook

यह अस्पताल सिर्फ मरीजों के लिए ही नहीं बल्कि उनके परिजनों के लिए भी सुविधाजनक है

Image Source: Facebook

परिजनों के ठहरने के लिए 270 बेड का रात्रि विश्राम केंद्र बना हुआ है

Image Source: Facebook

इसमें 43 निजी कमरे और हॉस्टल जैसी आवासीय सुविधा दी गई है

Image Source: Facebook

अस्पताल का लगभग 60,788 वर्ग मीटर हिस्सा हरियाली और लॉन से घिरा हुआ है जो इसे बाकी अस्पतालों से अलग बनाता है.

Image Source: Facebook