इस जेल में खेला गया IPL, नाइट राइडर्स बने चैंपियन

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: soical media

यूपी के मथुरा जिला कारागार की ओर से सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों के बीच आईपीएल की तर्ज पर चैंपियन्स लीग का आयोजन किया गया

Image Source: soical media

इस लीग में आठ अलग-अलग टीमों में बंटे 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया

Image Source: soical media/insta

बाकी बचे बंदियों ने दर्शकों की भूमिका निभायी

Image Source: soical media

गर्ग ने बताया कि आठों टीमों के नाम आईपीएल के समान नाइट राईडर्स, कैपिटल्स, सुपर जायंट्स, सुपर किंग्स, इण्डियन्स, रॉयल चैलेंजर्स, टाइटन्स और रॉयल्स जैसे नाम रखे गये

Image Source: soical media

अप्रैल से अब तक सभी टीमों के बीच कुल 12 लीग मैच और दो सेमीफाइनल मैच हुए

Image Source: soical media

एक महीने तक चली इस प्रतियोगिता का खिताब नाइट राइडर्स ने जीता

Image Source: soical media

फाइनल मैच के बाद आईपीएल की तरह मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप जैसे पुरस्कार भी दिये गये

Image Source: soical media

गर्ग का कहना है कि पिछले साल जुलाई से ही मथुरा जिला कारागार के बंदियों की रुचि अनुसार क्रिकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस आदि खेलों की शुरुआत कर दी गयी थी

Image Source: pexels

स्थानीय रोटरी क्लब की ओर से सभी खिलाड़ियों को कैप, टी शर्ट्स, मेडल और ट्रॉफी उपलब्ध कराई गईं

Image Source: pexels