मजदूरी कर पालते थे बच्चों का पेट, बिजली गिरने से मर गए मां-बाप

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

देशभर के अलग- अलग इलाकों में भीषण बारिश का कहर देखने को मिल रहा है.

Image Source: ABP LIVE AI

इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

Image Source: ABP LIVE AI

जहां पर एक गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति- पत्नी की मौत हो गई.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस ने बताया कि दोनों खेत में मजदूरी कर रहे थे.

Image Source: ABP LIVE AI

इस बीच बारिश से बचने के लिए दोनों खेत में ही पेड़ के नीचे बैठ गए थे.

Image Source: ABP LIVE AI

फिर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई.

Image Source: ABP LIVE AI

बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Image Source: ABP LIVE AI

पुलिस ने बताया पति-पत्नी बेहद गरीब थे और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे.

Image Source: ABP LIVE AI