हरिद्वार में शिवमूर्ति के पास एक ठेले पर मिलने वाली जलेबी का स्वाद लोगों को सालों से दीवाना बना रहा है

Image Source: pexels

सुबह या शाम, यहां की गरमा-गरम करारी जलेबी खाने वालों की भीड़ हमेशा लगी रहती है

Image Source: pexels

इस जलेबी स्टॉल पर कोई नाम नहीं, बस स्वाद ही इसकी पहचान है

Image Source: pexels

यहां की जलेबी इतनी कुरकुरी और मीठी होती है कि एक बार खाने के बाद कोई भूल नहीं पाता

Image Source: pexels

बच्चे हों या बड़े, हर उम्र के लोग इस खास स्वाद के फैन हैं

Image Source: pexels

1993 से शुरू हुआ यह जलेबी स्टॉल अब हरिद्वार की पहचान बन चुका है

Image Source: pexels

साफ-सफाई और स्वाद का ऐसा मेल कम ही स्ट्रीट फूड में देखने को मिलता है

Image Source: pexels

यहां के कई ग्राहक रोजाना अपने घर के लिए जलेबी लेकर ही जाते हैं

Image Source: pexels

160 रुपये किलो की यह जलेबी हर पैसे की वसूल मिठास देती है

Image Source: pexels

अगर आप हरिद्वार आएं और इस स्टॉल की जलेबी न खाई, तो समझो कुछ मिस कर दिया.

Image Source: pexels