महाकुंभ 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू होगा और 26 फरवरी को समाप्त होगा



इस महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे



महाकुंभ हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व रखता है



तीन नदियों के संगम में स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती है



महाकुंभ से लौटते समय गंगाजल घर लाना शुभ माना जाता है



गंगाजल का उपयोग पूजा-पाठ और अन्य मांगलिक कार्यों में किया जाता है



महाकुंभ से तुलसी का पौधा लाना घर में लक्ष्मी का वास और सुख-समृद्धि लाता है



संगम की पवित्र मिट्टी घर लाना परिवार में सुख-शांति का माहौल बनाता है



महाकुंभ से शिवलिंग लाने से वैवाहिक जीवन में सुख मिलता है



शिवलिंग की नियमित पूजा करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है.