प्रतीक यादव ,अपर्णा के तलाक पर सोशल पोस्ट ने

जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

पोस्ट में प्रतीक यादव ने वैवाहिक जीवन में तनाव

और रिश्तों के बिगड़ने की बात लिखी थी

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

इस पोस्ट के वायरल होते ही मामला सियासी

और पारिवरिक बहस का विषय बन गया

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

उधर, अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट ने दावा किया

कि प्रतीक यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

अमन बिष्ट के मुताबिक तलाक से जुड़ा पोस्ट

प्रतीक यादव ने खुद नहीं किया

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

अपर्णा के भाई ने कहा कि अकाउंट हैक होने के दावे को लेकर संबंधित प्लेटफॉर्म

और प्रशासनिक स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

प्रतीक यादव, स्व. मुलायम सिंह यादव के पुत्र हैं

और अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं

और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की शादी एक दशक से अधिक पहले हुई थी

यह एक हाई-प्रोफाइल विवाह माना जाता है

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

प्रतीक यादव की पहचान एक बिजनेसमैन के रूप में है

उनकी संपत्ति को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है

Published by: एबीपी यूपी डेस्क

चुनावी हलफनामों के अनुसार अपर्णा और प्रतीक दोनों की संपत्तियां करोड़ों रुपये की हैं

जिनमें चल और अचल संपत्ति शामिल है.

Published by: एबीपी यूपी डेस्क