कितनी पढ़ी लिखी हैं Mayawati?

मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था.

1975 में DU के कालिंदी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली.

1976 में मेरठ विश्वविद्यालय से बीएड किया.

1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से LLB की.

1977 में कांशीराम के संपर्क में आईं.

साल 1983 में कांशीराम के साथ बसपा की स्थापना की.

3 जून 1995 में पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं.

चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं.

आखिरी बार साल 2007 में मुख्यमंत्री बनीं.