रेस्टोरेंट के वेटर ने उर्फी की बेइज्जती क्यों कर दी थी, जानें

उर्फी ने अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना किया है

एक वक्त ऐसा था जब उर्फी के ना तो रहने के लिए घर था ना सोने के लिए बिस्तर

उस वक्त सर्दी में भी उर्फी फर्श पर सोया करती थीं

उर्फी कहती हैैं अब मेरे पास सबकुछ है और जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं

उर्फी ने कहा चाहे सिचुएशन कैसी भी रही लेकिन मैंने कभी हार नहीं माना

इसी बीच उर्फी ने एक रेस्टोरेंट का किस्सा भी शेयर किया

उर्फी ने कहा एक बार मैं एक बड़े रेस्टोरेंट में गई थी, जहां सभी स्टार्स जाया करते हैं

उर्फी ने कहा कि वहां के एक वेटर ने मुझे बहुत ज्यादा अपमानित किया

वेटर ने उर्फी से कहा कि आप यहां की मेंबर नहीं हैं