Tv एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजीबों-गरीब फैशन से सुर्खियों में रहती हैं

हालांकि, उर्फी की पुरानी तस्वीरें देख आप भी एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाएंगे

कभी सीधी-सादी नजर आने वाली उर्फी ने गजब ट्रांसफॉर्मेंशन किया है

उर्फी की ये पुरानी तस्वीर देख आपका भी दिमाग चकरा जाएगा

15 अक्टूबर 1997 में जन्मीं उर्फी UP के लखनऊ की रहने वाली हैं

मॉडलिंग में आने से पहले उर्फी ने मास कम्यूनिकेशन में पढ़ाई की है

उर्फी मीडिया में जाना चाहती थीं लेकिन एक्टिंग और फैशन के शौक ने उन्हें स्टार बना दिया

मासूम चेहरे वाली उर्फी आज सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर इंफ्लुएंसर हैं

उर्फी को Bigg Boss OTT से घर-घर में पहचान मिली थी

कम लोग ही जानते हैं कि उर्फी बड़े भैया की दुल्हनिया फिल्म में काम कर चुकी हैं

फेमस होने से पहले भी उर्फी काफी फैशनेबल रहा करती थीं

बिग बॉस के बाद उर्फी ने अपना ग्लैमरस अवतार दिखकार सबके होश उड़ा दिए थे

उर्फी Tv एक्टर पारस कलनावत संग रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं

सोशल मीडिया पर दोनों की प्राइवेट फोटोज भी वायरल हुई थीं