असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल की मां-पत्नी की प्रतिक्रिया सामने आई है



उमेश पाल की पत्नी ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया



उमेश पाल की मां ने भी सीएम का आभार जताया



जया पाल ने कहा कि जो किया, वो अच्छा ही किया है



उमेश पाल की मां ने कहा कि जो भी हुआ है वो कानूनी तौर से हुआ है



जया पाल ने कहा कि सीएम ने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई



जया पाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है



जया पाल ने एनकाउंटर के बाद संतुष्टि जताई



उमेश पाल की मां ने कहा कि हम तो पहले से ही चिल्ला रहे थे कि एनकाउंटर किया जाए



अतीक अहमद का बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे.