क्या आप जानते है किसे कहते हैं वाइल्ड लाइफ का स्वर्ग आइए बताते हैं

मध्य प्रदेश को वाइल्ड लाइफ का स्वर्ग कहा जाता है

इसकी वजह वन्य प्राणी संरक्षण में मध्य प्रदेश का अग्रणी होना है

मध्य प्रदेश को चीता स्टेट, टाइगर स्टेट, समेत कई अन्य स्टेट के लिए गौरवशाली ताज मिला हुआ है

मध्य प्रदेश अपने वन्य जीवों और अभ्यारण्यों के लिए मशहूर है

यह देश का अकेला राज्य है, जहां पर 25 वन्य जीव अभ्यारण हैं

आइए जानते हैं कि देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में और क्या-क्या है

मध्य प्रदेश में 12 राष्ट्रीय उद्यान और 31 अभ्यारण हैं

इनमें से सात टाइगर रिजर्व , दो खरमोर अभ्यारण और दो राष्ट्रीय उद्यान जीवन संरक्षण हैं

यहां तक की मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी हासिल है.