भारत में जब भी सबसे शिक्षित राज्य की बात होती है तो केरल का नाम याद आ जाता है

यह देश का इकलौता ऐसा राज्य है जहां की पूरी आबादी शिक्षित है

क्या आपको पता है कि भारत में सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है?

आइए आपको बताते हैं, सबसे कम पढ़ा लिखा जिला कौन सा है

भारत में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला अलीराजपुर है

जो मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है

इसने औसत साक्षरता दर केवल 36.10 प्रतिशत बताई है

यह आंकड़ा पुरुषों के लिए 42.02 प्रतिशत की साक्षरता दर है

वहीं, महिलाओं के लिए 30.29 प्रतिशत की काफी कम दर तक टूट जाता है

भारत में दूसरे सबसे कम शिक्षित जिले की ओर बढ़ते हुए हम छत्तीसगढ़ में बीजापुर को पाते हैं.