अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स हैं

ट्विंकल और अक्षय की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है

ट्विंकल खन्ना को पटाने के लिए अक्षय कुमार ने खूब पापड़ बेले हैं

Image Source: अक्षय कुमार इंस्टाग्राम

केवल ट्विंकल खन्ना ही नहीं बल्कि बेटी का हाथ देने के लिए मां डिंपल कपाड़िया ने भी खूब नखरे दिखाए हैं

डिंपल कपाड़िया तो अक्षय को पहले गे समझा करती थीं

ट्विंकल खन्ना ने कॉफी विद करण में ये बड़ा खुलासा किया था

Image Source: अक्षय कुमार इंस्टाग्राम

ट्विंकल ने बताया था कि जब अक्षय उनका हाथ मांगने के लिए घर आए थे तो उनकी मां को लग रहा था कि वो गे हैं

ऐसे में मां के कहने पर ट्विंकल शादी से पहले 1 साल तक अक्षय के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहीं थी

इतना ही नहीं ट्विंकल खन्ना ने तो शादी से पहले अक्षय के फैमिली चार्ट पर भी खूब रिसर्च की थी

Image Source: अक्षय कुमार इंस्टाग्राम

उन्होंने अक्षय से शादी करने के नुकसान और फायदों की लिस्ट बनाई थी जो अक्षय को शादी के दूसरे दिन बाद मिली.