द वायरल फीवर टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार अपनी लव स्टोरी के लिए भी जाने जाते हैं
अरुणभ कुमार और श्रुति रंजन की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है
श्रुति ने अरुणभ का हाथ उस समय थामा था जब उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं थी
जब अरुणभ डिप्रेशन के चलते आंशिक अंधेपन का शिकार हुए उस दौरान भी श्रुति उनके साथ खड़ी रहीं
यहां से श्रुति पर्यावरण विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई कर रही थीं
अरुणभ कुमार ने दस साल से चल रहे रिलेशन को शादी के रिश्ते में बदला
दस सालों तक अच्छे-बुरे हर समय में साथ रहने के बाद एक-दूजे के साथ रहने की कसमें खाईं
साल 2022 में ही दोनों शादी के बंधन में बंधें