रातोंरात जब बदले इन 7 शोज के लीड एक्टर्स, फैंस हो गए थे खफा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: smritiiraniofficial/Instagram

कई बार फेमस टीवी शोज में अचानक लीड एक्टर्स को रिप्लेस किया गया है

Image Source: shivaaji_satam

इस वजह से फैंस काफी नाराज होते दिखे हैं

Image Source: IMDb

ऐसे में रिप्लेसमेंट के बाद से इन सीरियल्स की टीआरपी पर भी बुरा असर हुआ

Image Source: IMDb

CID के एक्टर शिवाजी साटम की जगह नए पार्थ समथान एसीपी बनकर आए

Image Source: smritiiraniofficial

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी की जगह गौतमी कपूर को रिप्लेस किया गया था

Image Source: smritiiraniofficial

कसौटी जिंदगी के में अनुराग बासु का रोल निभाने वाले एक्टर सिजेन खान को रिप्लेस कर दिया गया था

Image Source: cezaannekhann

'कुबूल है' में करण सिंह ग्रोवर की जगह अचानक किसी और को कास्ट कर लिया गया था

Image Source: iamksgofficial

'बालिका वधू' में आनंदी के रोल के लिए प्रत्युषा बनर्जी की जगह तोरल रासपुत्रा ने ली थी

Image Source: iamprats

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का रोल निभाने वाले करण मेहरा को विशाल सिंह ने रिप्लेस किया था

Image Source: realkaranmehra