देबीना बनर्जी ने सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद करीब 17 किलो वजन कम किया
देबीना बनर्जी कहती हैं कि डिलीवरी के बाद उनका वजन कम हुआ है
देबीना सुबह से ही घर का सारा काम करती हैं
देबीना की दिनभर की इधर-उधर की भागमभाग से उनका वजन कम हुआ है
नैनी होने के बाद भी देबीना दोनों बेटियों के पीछे भागती हैं
तो कभी वो घर और बाहर के छोटे मोटे काम भी खुद ही निपटाती हैं
देबीना के लिए ये फेज काफी चैलेजिंग है
देबीना का वजन 56 किलो से 76 किलो हो गया लेकिन उन्होंने इसे कंट्रोल किया है