घर-आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही
शुभ माना जाता है.


तुलसी हिंदू धर्म का पवित्र और पूजनीय पौधा है.
साथ ही यह औषधीय गुणों से युक्त है.


तुलसी की नियमित पूजा से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है
और घर पर वास करती हैं,


वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर पर तुलसी पौधा होता है,
वहां सकारात्मकता रहती है.


तुलसी में कुछ चीजें अर्पित करने से बहुत लाभ होता है.
इससे परेशानियां दूर होती हैं.


आप अपने गोत्र का नाम लेते हुए सात बार गन्ने का
रस तुलसी में अर्पित करें.


एकादशी, रविवार और ग्रहण को छोड़कर प्रतिदिन तुलसी में
जल अर्पित करना चाहिए.


तुलसी में जल चढ़ाने से घर पर सुख-शांति और
खुशहाली बनी रहती है.


गुरुवार को तुलसी में कच्चा दूध चढ़ाने से कुंडली में
गुरु की स्थिति मजबूत होती है.