साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन PS 2 ट्रेलर लॉन्च में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं

यहां हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लू साड़ी पहने तृषा किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं

फैंस भी ट्रेडिशनल लुक में तृषा की खूबसूरती और हुस्न के कायल हो गए

मोती जड़ी साड़ी पहने तृषा की मिलियन डॉलर स्माइल फैंस को घायल कर रही थी

एक्ट्रेस ने इस लुक को लाइट मेकअप स्मोकी आइज और खुले बालों से कंप्लीट किया था

साथ में सिल्वर नेकलेस और माथे पर बिंदी इसे और ग्रेसफुल बना रही थी

डीपनेक ब्लाउज के साथ साड़ी में तृषा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं

PS 2 में भी तृषा राजकुमारी के किरदार में नजर आने वाली हैं

मणिरत्नम की फिल्म में तृषा के किरदार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं

पोन्नियिन सेलवन पार्ट-2 इसी साल 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है