बिल गेट्स से मिलने के बाद डॉली चाय वाला इन दिनों सुर्खियों में है

वह महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले हैं

वह सिविल लाइन नागपुर के पास चाय बेचते हैं

वहां वो पिछले 16 सालों से चाय बेच रहे हैं

ग्राहकों का स्वागत वो खास अंदाज में करते हैं

टपरी पर वो रजनीकांत की स्टाइल में चाय देते हैं

उन्होंने 10वीं तक पढ़ाई की है

उनकी टपरी पर चाय 7 से 10 रुपए तक मिलती है

क्या आप जानते हैं डॉली चायवाले का असली नाम क्या है?

डॉली चाय वाले का असली नाम सुनील पाटिल है