सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है

ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

जिसमें सांप और स्कूटी का वीडियो देखा गया

जहरीला सांप एक नई स्कूटी की हेडलाइट में आकर छिप गया है

इसके बाद शख्स सांप को निकालता है तो शख्स के ऊपर ही सांप  हमला करने लगता है

वीडियो को rajesh_indori_snake_rescuer_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

जिसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

वहीं 61 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है

ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं

एक यूजर ने लिखा रेस्क्यू करने में आपने गाड़ी की 12 बजा दिया