कई सौ सालों पुरानी इमारतों में अक्सर कुछ ना कुछ बीते समय की निशानियां मिल जाती हैं

जिसे देख लोग हैरान- परेशान हो जाते हैं

कुछ ऐसा ही इन दो लोगों के साथ हुआ है

वायरल वीडियो में दो लोग एक चर्च की मरम्मत के लिए आए थे

तभी उन्हें कुछ ऐसा मिला जिसे देख उनके होश उड़ गए

दरअसल हुआ ऐसा था की लकड़ी के फर्श पर एक छेद था

जिसके अंदर से सर्दियों में ठंडी हवाओं के झोंके आते थे

छेद को देखने के लिए बाकी लकड़ियां हटाईं तो उन्हें नीचे जाने वाली सीढ़ियां दिखीं

अंदर ताबूत और कोठरियां थीं, दोनों शख्स आगे बढ़े तो एक और बाहर का रास्ता मिला

यह रास्ता जंगल में जाकर खुला जहां जंगली जानवर घूम रहे थे, लोग वीडियो को तेजी से वायरल कर रहे हैं