सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रक ड्राइवर का यह वीडियो

जिसमें उसने गर्मी से बचने के लिए ऐसा देसी इलाज खोज निकाला

जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है

ड्राइवर ने एक हाथ से स्टीयरिंग और दूसरे हाथ में मग्गा ले रखा है

ड्राइवर ने पास में एक पानी से भरी बाल्टी भी रखी हुई है

ड्राइवर ट्रक चलाते-चलाते एक मग्गा पानी अपने ऊपर उड़ेल रहा है

इस वीडियो को देख लोग हैरान रह गए हैं

वायरल वीडियो को एक्स पर @fewsecl8r नाम से शेयर किया गया है

यूजर्स ने कमेंट में लिखा गर्मियों का बढ़िया जुगाड़ है

किसी ने कमेंट किया 'मजबूरी है भाई क्या करें'