इन दिनों एक महिला की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

जिसमें उसने चाय का कप और एक जलता हुआ सिगरेट पकड़ा हुआ है

साथ में एक कैप्शन लिखा है जिसे देख लोग भड़के हुए है

महिला ने पोस्ट के जरिए धूम्रपान न करने वालों को लूजर्स करार दिया है

ये पोस्ट @sushihat3r नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है

इस पोस्ट को अब तक एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है

लोगो ने महिला के इस पोस्ट की जमकर आलोचना की है

वहीं, एक डॉक्टर ने भी महिला के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

जिसका काफी लोगों ने समर्थन किया है

यूजर्स का कहना है कि लूजर वो होते हैं जो स्मोक करते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

अंग्रेज ने खाया फायर पान, हो गई ऐसी हालत

View next story