कौन-कौन से साधु-साध्वी और लोग छोड़ चुके हैं महाकुंभ 2025, क्या रही इसके पीछे की वजह?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कई साधु-साध्वी और अन्य लोग लोग वायरल हुए

Image Source: pti

लेकिन बाद में उनको किसी न किसी कारण से महाकुंभ छोड़कर वापस जाना पड़ा

Image Source: pti

इसमें सबसे पहला नाम आता है मोनालिसा का, मोनालिसा इस समय सुर्खियों में है

Image Source: social media

वायरल होने की वजह से उसको सामान बेचने में दिक्कत होने लगी और उसने कुंभ छोड़ दिया था

Image Source: social media

13 साल की संन्यासिन गौरी गिरि को जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था

Image Source: pti

इसके पीछे यह कारण था कि उसको नियम तोड़कर शामिल किया गया था

Image Source: pti

साध्वी हर्षा रिछारिया को भी कुंभ से वापस जाना पड़ा था, सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया गया था

Image Source: social media

कांटे वाले बाबा भी लड़की की बदसलूकी के बाद कुंभ छोड़कर चले गए थे

Image Source: social media

IIT वाले बाबा के नाम से चर्चा में आए अभय सिंह को जूना अखाड़े ने निष्कासित कर दिया था

Image Source: social media