क्या दिल टूटने की कहानी बयां करके कोई करोड़पति बन सकता है

सुनकर अटपटा लगता है, मगर ऐसा ही एक मामला जोधपुर से सामने आया है

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी को आईएएस बनने के बाद छोड़ दिया

इसके बाद प्रेमी कैलाश ने इस लव स्टोरी के द एंड पर एक किताब लिख डाली

इस किताब का नाम यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा है

यह किताब फिलहाल हिंदी भाषा में बेस्ट सेलर बनी हुई है

इस किताब की वजह से कैलाश को लाखों करोड़ों रुपये का फायदा हो रहा है

कहानी के मुताबिक लड़की ने आईएएस बनते ही अपने प्रेमी कैलाश का साथ छोड़ दिया

कैलाश ने दिल टूटने के बाद किताब लिखने का फैसला किया

इस किताब को मराठी, गुजराती और अंग्रेजी में प्रकाशित करने की तैयारी चल रही है