अंजना बीच - गोवा का ये बीच हिप्पी संस्कृति को दर्शाता है. यह बीच अरब सागर में ढलते सूरज को देखने का सबसे अच्छा जगह है.

दुधसागर वॉटरफॉल - भारत का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉस है जिसकी ऊँचाई 320 मीटर है, इसका पानी दूध जैसा सफेद होता है.

मार्टिन कॉर्नर- अगर आप खाने के शौकीन है, तो ये जगह आपके लिए है.  

चोराओ द्वीप - यह द्वीप पेड़-पौधों और पशु- पक्षियों के लिए लोकप्रिय है.

टीटो नाईटक्लब - गोवा की नाईटक्लबों में सबसे प्रसिद्ध टोटा नाईटक्लब है. इसके दो भाग है, पहला डांस फ्लोर और दूसरा जहां आप आराम फरमा सकते है.

मंगेशी मंदिर - गोवा का प्राचीन शिव मंदिर भी अपनी आध्यात्मिकता को बिखेरता है. तो आप यहाँ बिना किसी हिचकिचाहट के जा सकते है.

बागा बिच - ये बिच पैरासिलिंग और बनाना राईड जैसे पानी के खेलों के लिए जाना जाता है.

नेवेल एविएशन म्यूजियम - यदि आप गोवा धूमने आते है और सुरक्षाबलों से लगाव है तो आपका यहां आना आपका कर्तव्य है.

बॉम जिसस बसिलिका - इस जगह को धार्मिकता का प्रतीक माना जाता है, यहॉं सैंट फ्रांसेस जेवियर के अवशेषों को सुरक्षित रखा गया है.

पालोलेम बिच-दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित ये बिच अपनी शांतिप्रिय वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.

Thanks for Reading. UP NEXT

महाराष्ट्र में घूमने की ये हैं शानदार जगहें

View next story