रेल यात्रा करना हर भारतीय को पसंद है

यात्रा के दौरान सब को कुछ ना कुछ खाना पसंद है

आप नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे हैं तो थाली आजमा सकते हैं

IRCTC व्रत के लिए स्पेशल थाली लाया है

आइए जानते है क्या है खास नवरात्रि स्पेशल थाली में

यह सुविधा भारतीय रेलवे के 400 रेलवे स्टेशनों पर है

इसे आर्डर करने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा

यात्री ई-कैटरिंग के माध्यम से खाना ऑर्डर कर सकते है

खाने में मिलेगा कुट्टू की पुड्डी, साबूदाने की खीर जैसे आइटम्स हैं

अगर इस थाली की डिमांड रहेगी तो ये सुविधा नवरात्रि बाद भी जारी रहेगी

Thanks for Reading. UP NEXT

पहली बार कर रहे हैं प्लेन में सफर?

View next story