कैसे कर सकते हैं गोमुख का ट्रैक? ये रहा पूरा रूट

गोमुख उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित है

यह ट्रैक भारत के सबसे पॉपुलर ट्रैक में से एक है

गोमुख ट्रैकिंग का सफर गंगोत्री से शुरू होता है

गंगोत्री से गोमुख तक की दूरी लगभग 18 किमी है जिसे आमतौर पर 2-3 दिन में पूरा किया जाता है

इसके बाद ट्रैक का पहला पड़ाव भोजबासा होता है जो गंगोत्री से करीब 14 किमी दूर है

यहां लोग एक रात ठहर सकते है

इसके बाद भोजबासा से गोमुख ग्लेशियर तक 4 किमी का ट्रैक होता है

वहीं गोमुख ट्रैक के लिए वन विभाग से परमिट लेना आवश्यक है जिसे उत्तरकाशी से लिया जा सकता है

इस ट्रैक के लिए मई से अक्टूबर का समय सबसे बेहतर माना जाता है