जहां सलमान ने मारा था हिरण, वहां कैसे जा सकते हैं? सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का मामला इस समय सुर्खियों में है लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी है 26 साल से यह मामला लगातार सलमान खान के लिए मुसीबत बनता जा रहा है आज हम आपको बताते हैं कि जहां सलमान ने मारा था हिरण, वहां कैसे जा सकते हैं यह घटना राजस्थान के जोधपुर जिले में साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी आरोप है कि सलमान खान ने कांकाणी गांव के पास दो काले हिरणों का शिकार किया था काले हिरण भारत में एक संरक्षित जानवर है, इसका शिकार करना अवैध है आप अलग अलग मार्ग से जोधपुर होते हुए कांकाणी गांव जा सकते हैं जोधपुर से कांकाणी गांव की दूरी लगभग 25-30 किलोमीटर है