अगस्त साल का ऐसा महीना है जब बरसात होती है

बरसात के समय मौसम सुहावना और हरा-भरा होता है

इस महीने आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ इन जगहों पर जा सकते हैं

करसोग, हिमाचल प्रदेश

यहां की हसीन वादियां आपका मन मोह लेंगी

लोनावाला, पुणे, महाराष्ट्र

यहां की हरी-भरी घाटियां, झीलें और टाइगर पॉइंट जैसी प्लेस बेस्ट हैं

उत्तराखंड के बिनसर में घने जंगल और खूबसूरत झरने मिलेंगे

अगस्त में घूमने के लिए भारत का दक्षिणी इलाका भी बेहतरीन है

आप केरल में अरब सागर के तट पर स्थित कोल्लम जा सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

हेलिकॉप्टर से चार धार यात्रा जाने में कितना खर्चा होता है?

View next story