भोपाल में घूमने वाली सबसे बेस्ट जगह

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Behna_ka_kehna_official/instagram

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वैसे तो घूमने के लिए ढेर सारी जगह हैं

Image Source: the_city_of_lakes_Bhopal/Instagram

लेकिन सर्दियों के मौसम आते ही कुछ जगह स्वर्ग से भी सुंदर दिखाई देती हैं

Image Source: bhopalcity/instagram

क्या आप जानते हैं भोपाल में घूमने लायक बेस्ट जगह

Image Source: arnsahu/instagram

भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर स्थित मनुआभान टेकरी शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है

Image Source: manubabhan_tekri/instagram

भोपाल में स्थित वन विहार नेशनल पार्क जो बड़ा तालाब के पास है, यहां प्रकृति हरियाली की चादर ओढ़ी हुई नजर आती है

Image Source: sobhobal_/instagram

यहां श्यामला हिल्स पर लेक व्यू भोपाल की सबसे खास और आकर्षक जगह है

Image Source: bhopallovers/instagram

भोपाल में स्थित केरवा डैम जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है भी एक अच्छी जगह है

Image Source: awara.hu/instagram

कोलार डैम जो भोपाल से 30 किमी दूर सलकनपुर - रेहाटी रोड पर स्थित जहां सर्दी के मौसम में लोग घूमने आते हैं

Image Source: awara.hun/ instagram

भोपाल में सांची स्तूप जो भोपाल से 46 किमी दूरी पर है, यह यूनेस्को की विश्व धरोहर है

Image Source: nagarjun_shastry/ instagram