मंगल आज 20 अक्टूबर को नीच राशि कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. जानते हैं मंगल गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. मेष राशि को संतान और भूमि में लाभ होगा लेकिन यात्रा कष्टाकारी रहेगी. वृषभ वालों को व्यर्थ की चिंता सताएगी और सहयोग नहीं मिलेगा. मिथुन वालों के घर अतिथि आगमन होगा. वाद-विवाद बढ़ सकता है. कर्क वाले सेहत का ध्यान रखें और शत्रुओं से सावधान रहें. सिंह वाले व्यर्थ के विवाद में फंस सकते हैं हालांकि सफलता मिलेगी. कन्या वालों को तनाव और शारीरिक कष्ट हो सकता है. मंगल का गोचर तुला राशि वालों को अधिक मेहनत कराएगा. वृश्चिक राशि वालों को भूमि और धन-संपत्ति का लाभ होगा. धनु राशि वालों की परेशानियां दूर होगी और संपत्ति बढ़ेगी. मकर वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कुंभ राशि वालों धन-संपत्ति और संतान सुख प्राप्त होगा. मीन राशि के लिए मंगल का गोचर बहुत अधिक शुभ नहीं रहेगा.