तोप युद्ध में गोलाबारी करने का एक खतरनाक हथियार है

प्राचीन काल में तोप युद्ध का सबसे खतरनाक हथियार हुआ करती थी

तोप के जरिए बारूद के गोले को दूर तक फेंका जा सकता है

भारत में सबसे पहले तोप का इस्तेमाल मुगल बादशाह बाबर ने किया था

बाबर की सेना ने पानीपत की प्रथम लड़ाई के दौरान तोपों का इस्तेमाल किया था

पानीपत की प्रथम लड़ाई बाबर और लोदी की सेना की बीच लड़ी गई थी

पानीपत के प्रथम युद्ध ने ही भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखी

पानीपत की प्रथम युद्ध उन पहली लड़ाइयों में से थी जिसमें बाबर की सेना ने बारूद का प्रयोग किया था

इस युद्ध में बाबर की सेना ने लोदी को रौंद दिया था

बाबर की सेना में लगभग 20 से 24 तोपें थी