टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 रिलीज हो चुकी है

फिल्म में नामुमकिन सी लगने वाले एक्शन्स को टॉम क्रूज ने खुद किया है

फिल्म की कहानी बाकी मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की तरह ही आगे बढ़ती है

टॉम क्रूज के किरदार Ethan Hunt को एक नए मिशन के लिए मैसेज आता है

Ethan Hunt मिशन पर निकलते हैं तो उनका सामना पुराने दुश्मनों से होता है

सिनेमाटोग्राफी ने फिल्म में जान फूंक दी है

मिशन इम्पॉसिबल एक्शन, एडवेंचर, थोड़ी ह्यूमर और थ्रिल से भरी फिल्म है

फिल्म की राइटिंग काफी अच्छी है, जो अंत तक बांधे रहती है

इथन हंट के रोल में टॉम क्रूज काफी जंचे हैं

टॉम ही नहीं बल्कि विंग रम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्ग्यूसन ने भी शानदार एक्टिंग की है

Thanks for Reading. UP NEXT

श्लोका की संगीत का लहंगा था खास, लिखी थी लव स्टोरी

View next story