सबसे पॉपुलर जहाज टाइटैनिक की लंबाई करीब 269.1 मीटर और चौड़ाई 28 मीटर के आसपास थी

टाइटैनिक 14 अप्रैल 1912 को बर्फ से टकराकर नॉर्थ अटलांटिक में डूब गया था

इसके मलबे को 1985 में ढूंढा गया था

ओशनसेट नाम की एक कंपनी लोगों को पनडुब्बी से टाइटैनिक का मलबा दिखाने समुद्र के अंदर लेकर जाती है

कुछ दिन पहले अटलांटिक महासागर में टाइनट नाम की एक पनडुब्बी निकली थी

जो टूरिस्टों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने जा रही थी

तभी अचानक से साउथ ईस्ट कनाडा के तट से गायब हो गई

इसमें पायलट सहित पांच लोग सवार थे

समुद्री दुनिया में खोज करने वाली कंपनी का नाम ओशनगेट है

जो साल 2021 में अपना टाइटैनिक सर्वे एक्सपीडिशन प्रोजेक्ट शुरू किया

जिसमें वो लोगों को पनडुब्बी में बैठकर समुद्र में टाइटैनिक का मलबा दिखाने लेकर जाती है

एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए एक टूरिस्ट को लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक-अधिक खर्च आता है

इस यात्रा पर 17 साल और उससे अधिक उम्र के लोग ही जा सकते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

गर्मी के दिनों में घूमने का है प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाएं

View next story