गर्मियों में तरबूज खाना सबको पसंद होता है

इनके बीज निकालना बहुत मुश्किल वाला काम लगता है

आइए आपको बताते हैं इनके बीज आसानी से कैसे निकाल सकते हैं

तरबूज की लंबी-लंबी स्लाइस काट लें

बीज निकालने के लिए छोटी चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं

पहले तरबूज को ओवल शेप में काटें

फिर इसे चॉपिंग बोर्ड पर रखें

फिर इसके किनारे हटाएं और अपनी मनचाही शेप में काटें

तरबूज की पतली स्लाइस काटें जिससे बीज अच्छे से दिख सके

इसके बाद बीज निकालें और तरबूज एन्जॉय करें.